भभुआ शहर.
राजस्व विभाग से चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को नगर पर्षद क्षेत्र के पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी वार्डों से लोग अपने-अपने जमीनी दस्तावेज लेकर पहुंचे और जमाबंदी अभिलेखों में हुई त्रुटियों जैसे नाम, खाता, खेसरा आदि को सुधारने के लिए आवेदन किया. शिविर में कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए. लोगों ने बताया कि उनकी जमाबंदी पर्ची में नाम और प्लॉट संबंधी गलतियां दर्ज हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए ही उन्होंने शिविर में आवेदन किया है. आवेदन प्राप्त कर आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया. शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे भभुआ अंचलाधिकारी और एडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं. एडीएम ने कहा कि अभियान का उद्देश्य राजस्व अभिलेखों में पारदर्शिता और शुद्धता लाना है, ताकि लोगों को सही जमाबंदी पर्ची मिल सके. नगर क्षेत्र में अगला शिविर 19 सितंबर को आयोजित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

