रामगढ़. आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी के बच्चों ने विद्यालय परिसर में झांकी की प्रस्तुति कर लोगों के बीच धार्मिक संदेश दिया. इस दौरान बच्चे पारंपरिक वस्त्र पहन हाथों में पूजा की थाली, माथे पर डाला व दउरा लिये छठ गीत गाते परिसर में बने सरोवर पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर उगते सूरज को अर्ध देते हुए झांकी का समापन किया. झांकी में भाग लेने वाले बच्चों में अंतिमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, खुशी कुमारी, अंशु कुमारी, विशाल कुमार, अर्चना कुमारी, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, निकी कुमारी, प्रियांजल कुमारी, किंजल कुमारी, अनन्या पांडेय, रत्ना कुमारी, संजना कुमारी शामिल रहे. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक कमलेश शर्मा, रीटा सिंह, अजय सिंह, आशुतोष कुमार, प्रधानाध्यापक परशुराम राम की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

