अखलासपुर बस स्टैंड में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर स्टैंड में मंगलवार को खाद्य तेल लेकर पैदल जा रहे एक युवक के गले से लॉकेट समेत सोने की चेन छीन कर बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले. इस मामले में शहर के वार्ड संख्या 18 निवासी स्व राजवंश प्रसाद गुप्ता के बेटे संदीप कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पुलिस को बताया है कि वह मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे कई जगहों से सरसों का तेल खरीदकर पैदल ही घर लौट रहा था. लौटने के दौरान ही वह जैसे ही बस स्टैंड अखलासपुर पहुंचा, तो वहां एक बाइक पर हेलमेट लगाकर खड़े दो बदमाश उसके गले से सोने की चेन व हनुमानी लॉकेट को झपट्टा मारकर छीन लिये और फिर शहर की ओर तेजी से भाग निकले. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस मामले में अपर थाना अध्यक्ष भभुआ राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

