15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम क्षणों में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब महज एक दिन शेष रह गया हैं.

भभुआ सदर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब महज एक दिन शेष रह गया हैं. ऐसे में दलीय प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों तक ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, भभुआ विधानसभा क्षेत्र से जीत तो किसी एक प्रत्याशी की ही होगी, लेकिन हर मतदाता तक अपना संदेश पहुंचाने की कवायद में कोई प्रत्याशी पीछे नहीं रहा है. भभुआ विधानसभा क्षेत्र को ही लें, तो यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे अजित कुमार पटेल या फिर शिशुपाल सिंह हों, इन लोगों ने भी जीत की बाजी अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है. इसी तरह राष्ट्रीयकृत दलों के प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में दिन रात जी जान से जुटे हैं. निवर्तमान विधायक रहने के कारण भरत बिंद को अपने कराये गये कार्यों पर भरोसा है, तो अन्य उम्मीदवार महागठबंधन के वीरेंद्र कुशवाहा, आप के अमीरुद्दीन अंसारी, बसपा के विकास उर्फ लल्लू पटेल और जनसुराज के जैनेंद्र आर्य और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से विकास उर्फ बबलू तिवारी भी अपनी किलेबंदी को मजबूत करने में जुट गये हैं. अब वोटरों से कौन कितना जनसंपर्क कर पाया है और उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने में कितना सफल हो पाया है, यह तो 14 नवंबर को होनेवाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, इस बार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं. इस दौरान ये शहर से लेकर गांव-गांव में भ्रमण कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel