15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में दो दिनों से नहीं मिल रहा सुबह का नाश्ता, मरीजों ने की शिकायत

पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाश्ता नहीं दिया जा रहा है

= सीएस ने कहा-अस्पताल में जीविका करता है भोजन व नाश्ते की सप्लाइ, मांगा स्पष्टीकरण भभुआ सदर. सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को कभी खाना नहीं मिलने, तो कभी नाश्ते की दिक्कत बनी रहती है. इधर पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाश्ता नहीं दिया जा रहा है. मरीजों को दो दिन से नाश्ता नहीं मिलने की शिकायत लोगों ने प्रभारी सीएस और अस्पताल उपाधीक्षक से की है. दरअसल, सोमवार को मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने के बाद कई महिला व पुरुष मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती है. ऐसे मरीजों की शिकायत थी कि उन्हें सोमवार की सुबह और मंगलवार को भी सुबह का नाश्ता नहीं दिया गया. मंगलवार को कुछ मरीज के परिजन भूतल पर संचालित हो रहे जीविका के भोजनालय में जाकर शिकायत की, तो वैसे कुछ मरीजों को नाश्ता प्रदान किया गया. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में मरीजों के लिए जीविका द्वारा दीदी की रसोई संचालित किया जाता है. दीदी की रसोई से ही मरीजों को भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन शिकायत है कि पिछले दो दिन से मरीजों को नाश्ता नहीं मिल रहा है. सदर अस्पताल में मरीजों को सुबह का नाश्ता नही मिलने की आ रही शिकायत पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शांति कुमार मांझी ने बताया कि उन्हें भी जानकारी मिली है. इसके लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार से बात की गयी है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में डीएस ने सदर अस्पताल में जीविका द्वारा संचालित दीदी के रसोई के संचालनकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा है. अगर इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel