भभुआ सदर.
नगर थाने की पुलिस ने शहर के नगरपालिका मैदान में पिकअप खड़ी कर शराब पी रहे दो युवकों को पकड़ लिया और शराब की बोतल मिलने पर पिकअप को जब्त कर लिया. गाड़ी में इत्मीनान से शराब का सेवन करते रंगे हाथ धराये दोनों युवक चैनपुर गांव निवासी असलम कुरैशी का बेटा महफूज कुरैशी और बबुरा निवासी इम्तियाज कुरैशी का बेटा आदिल कुरैशी बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार देर रात नगर थाने की महिला एएसआइ वर्षा रानी रात्रि गश्ती पर थी. इसी दौरान नगरपालिका मैदान में संदिग्ध अवस्था में खड़ी पिकअप को देखकर जब पुलिस वहां पहुंची तो गाड़ी में बैठे दोनों युवक शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गये. पिकअप से पुलिस ने करीब 200 मिली अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है. पकड़े गये दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

