15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास से 54 हजार बरामद

चंदेश चौक पर भारी संख्या में लगे पुलिस के जवानों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

चंदेश चौक पर कुढ़नी पुलिस को मिली सफलता नुआंव. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले निष्पक्ष मतदान को लेकर रविवार की रात कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंदेश चौक पर भारी संख्या में लगे पुलिस के जवानों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक लग्जरी वाहन से बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं के पास 54000 रुपये बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान रुपये की सही जानकारी नहीं मिलने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार द्वारा सीओ दिलीप कुमार के साथ जांच टीम को मौके पर बुला मामले की जांच करवायी गयी. सीओ द्वारा पूछताछ में भी उक्त चारों लोग रुपये कहां से और किस लिये ले जा रहे, इसकी जानकारी नहीं दे पाये. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब चंदेश गांव से फ्लैग मार्च करके चौक पर लौटे थे. इसी दरमियान चंदेश गांव की तरफ से आ रहे एक लक्जरी वाहन को चेकिंग के लिये रोका गया, तो वाहन के अंदर बीजेपी के चार कार्यकर्ता बैठे थे. पूछे जाने पर उन्होंने अपने गांव कम्हारी व भटपुरवा जाने की बात बतायी. तलाशी के दौरान वाहन से 54 हजार रुपये बरामद किया गया. रुपये की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर जब्त करते हुए थाने से उन्हें छोड़ दिया गया है. रुपये का हिसाब उन्हें भभुआ जांच टीम के समक्ष देना होगा. सही जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel