10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

दुर्गावती ककरैत मार्ग पर कल्याणपुर के पास हुई घटना

दुर्गावती ककरैत मार्ग पर कल्याणपुर के पास हुई घटना बाइक में धक्का मारने के बाद वाहन लेकर चालक फरार प्रतिनिधि, कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती ककरैत मार्ग पर कल्याणपुर के पास बुधवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना पाकर पहुंचे परिजन घायल युवक को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गये. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान अक्षय कुमार पिता रामदयाल राम दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, डुमरी गांव निवासी अक्षय कुमार बाइक से अपनी बहन के घर कल्हनुआ गांव जा रहा था. जैसे ही युवक कल्याणपुर गांव के समीप पहुंचा, उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना पाकर परिजन समेत काफी संख्या में डुमरी गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गये. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना मिलने के बाद दुर्गावती पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel