भभुआ सदर. शहर के वार्ड 14 की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने और मारपीट कर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पीड़िता ने दर्ज एफआइआर में बताया कि 25 जून 2025 को सहमति से उसने भाग कर वार्ड 24 के रहनेवाले गोविंद जायसवाल के बेटे नटराज जायसवाल से कोलकाता में प्रेम विवाह किया था. इस विवाह में युवक की मां सुमन देवी और पिता गोविंद जायसवाल का भी हाथ था. शादी करने के कुछ दिन बाद वह भभुआ अपने ससुराल आ गयी. ससुराल आने के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद मायके से रुपये और दहेज लाने की मांग करते हुए पति के सामने ही उसके सास, ससुर और देवर कनक जायसवाल उसे प्रताड़ित करने व मारपीट करने लगे. इस बीच वह गर्भवती हो गयी, तो सभी उसका गर्भपात कराने के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां जांच के दौरान जानकारी हुई कि उसका पति और ससुराल वाले उसका गर्भपात कराना चाह रहे हैं, तो उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद सभी आरोपित घर आ गये, लेकिन घर आने के बाद उसके साथ मारपीट कर गर्भपात कराने की कोशिश की गयी. साथ ही 17 नवंबर को उसकी सास सुमन देवी ने उसकी पति की सगाई दूसरे जगह करा दी है. इधर, इस मामले में पीड़िता के दिये गये आवेदन पर अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

