भभुआ सदर. सदर अस्पताल में पिछले पांच दिनों से भर्ती लावारिस मानसिक विक्षिप्त महिला को चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए आज हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस अधिकारी एएसआइ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि 14 नवंबर को चैनपुर थाना क्षेत्र के चंदा और केवा गांव के बीच सड़क किनारे एक विक्षिप्त महिला बेहोशी की अवस्था में पड़ी मिली थी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को प्राथमिक उपचार के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. चैनपुर अस्पताल में स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पिछले पांच दिनों से उसका इलाज चल रहा था. अस्पताल में प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति काफी नाजुक है और उसे विशेष चिकित्सा की जरूरत है. इसी क्रम में उसे बेहतर मानसिक स्वास्थ्य उपचार हेतु पटना स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर के दौरान महिला के साथ दो महिला पुलिसकर्मी तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. एंबुलेंस के माध्यम से उसे सुरक्षित रूप से हायर सेंटर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है और आगे उसकी जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

