11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसपी के आकाश आनंद का भगवानपुर आगमन आज

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

भगवानपुर.

बुधवार को बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्यसभा सांसद आकाश आनंद का आगमन भगवानपुर के हाइस्कूल मैदान में होगा. इसको लेकर कार्यक्रम, मंच निर्माण और वाहन पार्किंग समेत अन्य तमाम तैयारी पूरी की जा चुकी हैं. मंगलवार दोपहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो अपने काफिले के साथ हाइस्कूल मैदान पहुंचे और मंच, बैरिकेडिंग, दर्शक दीर्घा तथा वाहन पार्किंग आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने को लेकर बीएसपी नेता आलोक कुमार सिंह के साथ विचार-विमर्श भी किया. बीएसपी नेता आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का सर्वप्रथम स्वागत यूपी के चंदौली जिला क्षेत्र के धरौली (यूपी-बिहार सीमा पर) में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा. इसके बाद उनका काफिला चांद-चैनपुर बाजार से होकर मुंडेश्वरी-केवां-भगवानपुर नहर पथ के माध्यम से आयोजन स्थल पर पहुंचेगा. यहां चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांवों से हजारों लोग उनके भाषण को सुनने पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में प्रचार वाहन से प्रचार-प्रसार किया जा चुका है. कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित है. इससे पहले श्रोताओं के मनोरंजन के लिए बिरहा (वीर रस) का भी आयोजन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय स्टेट प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, केंद्रीय स्टेट प्रभारी एडवोकेट सुरेश राम, जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम, विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय राम, प्रखंड सचिव राम अवतार यादव, भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां समेत बीएसपी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel