Advertisement
लापता बच्चे का 20 दिनों के बाद भी नहीं मिला सुराग
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव से 21 दिसंबर को गुमशुदा हुए तीन वर्षीय बच्चे के बारे में पुलिस को सुराग अब तक नहीं मिल सका है. गुमशुदा मीर अयान के पिता मीर बैलिस्टर ने कहा है कि पुलिस इस मामले में रुचि नहीं ले रही है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के […]
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव से 21 दिसंबर को गुमशुदा हुए तीन वर्षीय बच्चे के बारे में पुलिस को सुराग अब तक नहीं मिल सका है. गुमशुदा मीर अयान के पिता मीर बैलिस्टर ने कहा है कि पुलिस इस मामले में रुचि नहीं ले रही है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव से 21 दिसंबर को अयान खेलने वक्त लापता हो गया था. मीर बैलिस्टर ने बताया कि 20 दिन बाद भी उसके बेटे के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. गत 28 दिसंबर को डॉग स्क्वाड पुलिस पहुंची थी और छानबीन की थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर अयान नहीं मिला तो वे लोग धरना देंगे. उधर, इतने दिनों से गुमशुदा होने से अयान की मां सदमे में है. वह लगभग बीमार पड़ चुकी है. अयान के पिता ने कहा कि गाड़ी चला कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि बेटे के गुमशुदा होने के बाद से वह काम छोड़ कर घर में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अयान के गुमशुदा होने के बाद से उसकी मां की तबीयत खराब है.
अपहरण की आशंका : अयान के पिता का कहना है कि अब इस मामले में ने बस इतना काम किया है कि गुमशुदगी का पोस्टर छपवा कर बांटा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा लापता होता, तब न मिलता. उसका तो अपहरण हो गया है और पुलिस गुमशुदगी का पोस्टर छपवा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement