21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-2 पर फिर से शुरू हुआ ओवरलोडिंग का गोरखधंधा!

प्रशासन हुआ सुस्त ओवरलोडिंग के कारोबारी हुए सक्रिय धीरे-धीरे ओवरलोडिंग ने फिर पकड़ ली रफ्तार भभुआ कार्यालय : काफी लंबे समय से एनएच दो सहित जिले के अन्य सड़कों पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन एवं पुलिस लगातार संयुक्त कार्रवाई से काफी हद तक ओवरलोडिंग पर लगाम लग गया था लेकिन, एक बार फिर निश्चय यात्रा […]

प्रशासन हुआ सुस्त ओवरलोडिंग के कारोबारी हुए सक्रिय

धीरे-धीरे ओवरलोडिंग ने फिर पकड़ ली रफ्तार
भभुआ कार्यालय : काफी लंबे समय से एनएच दो सहित जिले के अन्य सड़कों पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन एवं पुलिस लगातार संयुक्त कार्रवाई से काफी हद तक ओवरलोडिंग पर लगाम लग गया था लेकिन, एक बार फिर निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन पर प्रशासन जैसे हीं व्यस्त हुई वैसे हीं ओवरलोडिंग के कारोबारी जीटी रोड पर सक्रिय हो गये और उन्होंने धीरे-धीरे एक बार फिर ओवरलोडिंग का अवैध कारोबार धड़ल्ले से शुरु कर दिया है.
हालिया दिनों में एनएच दो पर ओवरलोडिंग का कारोबार अपने परवान पर है. ओवरलोडिंग के कारोबारी बेधड़क ओवरलोडेड मालवाहक ट्रक लेकर जीटी रोड पर दौड़ रहे हैं और उन्हें कोई पकड़नेवाला नहीं है. मुख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के थकान एवं उनके ऊपर चढ़े नये साल की खुमारी का फायदा लेने मे पूरी ताकत से ओवरलोडिंग के कारोबारी जुट गये हैं. जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में ओवरलोडेड ट्रक जीटी रोड पर प्रतिदिन गुजर रहे हैं और करोड़ों रुपये राजस्व का चूना सरकार को लगा रहे हैं.
गाड़ियों में ज्यादा सामान लोड करने पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने का है निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 22 दिसंबर को सासाराम में अपने निश्चय यात्रा के दौरान कैमूर व रोहतास के अधिकारियों के साथ किये गये समीक्षात्मक बैठक में दोनों जिलों के डीएम व एसपी को स्पष्ट तौर पर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. ओवरलोडिंग एवं अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए उन्होंने एक कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. यहीं नहीं उन्होंने भभुआ में चेतना सभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा था
कि अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग इस जिले की मूल समस्या है. यह मेरे नजर मे है और इस पर ठोस कार्रवाई के लिए हमने निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया है जिसका असर आनेवाले दिनों में बहुत जल्द यहां के लोगों को देखने को मिलेगा लेकिन, अभी तक उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि, विगत कुछ माह से बहुत हद तक थम चुका ओवरलोडिंग का कारोबार एक बार फिर धड़ल्ले से शुरु हो गया है.
नये साल में होगी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
एक बार फिर ओवरलोडिंग का अवैध कारोबार धड़ल्ले से शुरु होने के बाबत एसपी हरप्रीत कौर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी मुझे जानकारी है कि एक बार फिर ओवरलोडिंग शुरु हो गयी है. ओवरलोडिंग पर कार्रवाई पहले से हमारी प्राथमिकता में रहा है और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नये वर्ष में ओवरलोडिंग के खिलाफ बहुत वृहद पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी की गयी है. नये साल में ओवरलोडिंग पर प्रशासन द्वारा ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि ओवरलोडिंग को पूरी तरह से रोकना है तो उसे हर हाल में रोक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें