चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया की बैठक मदुरना पंचायत के मुखिया प्रभुनारायण सिंह के अवखरा स्थित आवास पर हुई. इस बैठक की अध्यक्षता चैनपुर के पूर्व जिला पर्षद सदस्य दीवान अर्शद हुसैन खान (राजू खान) व संचालन इसियां पंचायत के मुखिया राकेश सिंह द्वारा किया गया. इसमें सर्वसम्मति से प्रभुनारायण सिंह को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष के रूप में मेढ़ पंचायत के मुखिया कालिका प्रसाद,
कोषाध्यक्ष नंदू बिंद (जगरिया) व सचिव पद के लिए जित्येंद मुसहर (नंदगांव) को चुना गया. संघ के चुनाव के बाद इस बैठक में प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोष प्रगट किया गया. इसमें इंदिरा आवास सहायकों द्वारा की गयी मनमानी का मुद्दा उठाया गया. मझुई पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने बताया मझुई पंचायत में इंदिरा आवास में इंदिरा आवास सहायकों द्वारा काफी मनमानी की गयी है, जिसके विरुद्ध कार्यवायी के लिए डीडीसी को आवेदन दिया गया परर अभी किसी भी प्रकार की कार्रवाही नहीं हुई है.