23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन्यबाद नीतिशजी, आपने हमारी सुन ली

धन्यबाद नीतिशजी, आपने हमारी सुन ली – बिहार मे शराब बंदी पर खुश दिखी जिले की महिलाए, किया सरकार का आभार व्यक्त- बिहार मे पूर्ण शराब बंदी के राज्य सरकार के निर्णय पर हर तपका तो खुश है ही जिले की आधा आबादी यालि महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के इस एतिहासिक निर्णय पर […]

धन्यबाद नीतिशजी, आपने हमारी सुन ली – बिहार मे शराब बंदी पर खुश दिखी जिले की महिलाए, किया सरकार का आभार व्यक्त- बिहार मे पूर्ण शराब बंदी के राज्य सरकार के निर्णय पर हर तपका तो खुश है ही जिले की आधा आबादी यालि महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के इस एतिहासिक निर्णय पर हर्ष जताया और तहेदिल से कहा धन्यबाद नीतिश जी आपने हम महिलाओं की सुन ली सरकार के इस निर्णय से खासकर महिला वर्ग मे ज्यादा प्रसंनता है और महिलाओं ने इसे नारी शक्ति की जीत बताया है.भभुआ(सदर).नीतिश कुमार द्वारा जनमानस के हितों का ख्याल रखते हुए सूबे मे पूर्ण शराब बंदी की घोषणा के बाद से चारो तरफ हर्ष का माहौल है इसका असर साफ दिख रहा है क्योकी जिस दिन से देशी शराब पर पाबंदी लगी है उस दिन के बाद से आज तक जहां सडक दूर्धटनाओं मे कमी देखी जा रही है वही नशे मे हुए मार पिट और मानसिक प्रताणना मे भी लगभग 80%तक की कमी आई है जिले की महिलाए भी सरकार के इस ऐतिहासीक फैसले पर काफी खुश है गौरतलब है कि शराब की वजह से जिले की महिलाएं खासकर ग्रामिण क्षेत्र कि महिलाऐं काफी जल्लत झेल रही है शराब मुक्त बिहार के फैसले से अब महिलाओं को जिल्लत नही झेलनी पडेगी और न ही परीवार के विधटन का दर्द ही रहेगा क्योकी परिवारिक विधटन और घर मे कलह की मुख्य जड अगर माना जाए तो वजह नशाखोरी ही रही है उसमे भी सबसे अधिक शराब जिले कि महिलाओं की भी पूर्व से मांग थी कि शराब पर पुरी तरह रोक लगे एक समय तो महिलाओं को भी लगा था कि पेड तो सरकार द्वारा काट दिया गया लेकिन जड छोड दिया गया लेकिन सरकार द्वारा जड को ही समाप्त कर दिये जाने पर महिलाओं मे अपार खुशी है – बंद से सामाजिक व पारिवारिक ताना बाना होगा तैयारसरकार द्वारा कि गई एतिहासिक घोषणा से निश्चय ही समाज मे सामाजिक व पारिवारिक ताना बाना एक बार फिर से बुना जाएगा और संभव है इससे बिहार सहित पुरे कैमूर जिले का भविष्य बदल जाएगा समाज मे घरेलू हिंसा का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे गिरेगा वही महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने मे भी सरकार का यह फैसला अहम भूमिका निभायेगा जबकि शराब पीने पिलाने के झंझट से छुटकारा मिलने पर समाज मे अमन और सौहार्द का माहैल भी पनपेगा.हम गर्व से कहेंगे हमारा बिहार शराब मुक्त बिहार है शराब बंदी पर सरकार के निर्णय से महिलाओं मे आपार खुशी है और महिलाओं ने इसमे सरकार के फैसले को एतिहासीक बताते हुए कहा की अब कही भी कभी भी गर्व से सर उंचा करके कह सकते है कि हमारा बिहार शराब मुक्त बिहार है जिले की भी कुछ महिलाओ ने इस पर अपनी बेबाक राय रखी.1. शान्ति देवी – शराब मुक्ति यानि अपराध से मुक्ति इस एतिहासिक फैसले पर हम मुख्यमंत्री को धन्यबाद देते है.2. माला पाण्डेय -अब बिहार सहित अपने जिले का माहौल बदलेगा घरेलु हिंसा और प्रताडना पर भी रोक लगेगी और लोग अपने समाज और घर की प्रगती का ध्यान दे सकेंगे.3. तरन्नुम निशा – कुछ दिन पहले तक हम सोच नही सकते थे कि अपना राज्य किसी दिन शराब मुक्त होगा लेकिन आज हम शराब मुक्त बिहार मे रहते है यह कहने मे हमे फक्र महसूस हो रहा है.4. रेखा देवी – हम महिलाए नीतिश कुमार के कृतज्ञ है कि उन्होने हमे शराब मुक्त का तोहफा दिया शराब बंदी से अब लोग अपने और अपने बिहार कि प्रगति पर ध्यान दे सकेंगे और समाज मे शांति और खुशहाली रहेगी.फोटो- 5 शन्ति देवी, माला पाण्डेय, तरन्नुम निशा, रेखा देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें