22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार की खातिर पत्नी को पीट कर किया अधमरा

भगवानपुर : सरैयां के मुंडेश्वरी गेट के निकट स्थित एक पीपल के पेड़ के पास शनिवार की देर रात एक विवाहिता को मारपीट कर अधमरे हालत में फेंक दिया गया. पीड़ित विवाहिता का मायके घटनास्थल से महज 700 मीटर दूरी पर स्थित मसहीं गांव है. जो कि चंद्रिका बिंद की पुत्री बतायी गयी है. घटना […]

भगवानपुर : सरैयां के मुंडेश्वरी गेट के निकट स्थित एक पीपल के पेड़ के पास शनिवार की देर रात एक विवाहिता को मारपीट कर अधमरे हालत में फेंक दिया गया. पीड़ित विवाहिता का मायके घटनास्थल से महज 700 मीटर दूरी पर स्थित मसहीं गांव है. जो कि चंद्रिका बिंद की पुत्री बतायी गयी है. घटना की सुबह रविवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना किये जाने के बाद पीड़ित विवाहिता के मां बाप व मायके के अन्य संबंधित लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे घायलावस्था में भगवानपुर के सीएचसी में भर्ती कराया.

इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी चोटिल बेटी को लेकर पहुंची उसकी मां अतवारी देवी व उसके पिता चंद्रिका बिंद ने बताया कि करीब पांच से छह वर्ष पहले उन्होंने अपने बेटी का विवाह चैनपुर थाना अंतर्गत गाजीपुर गांव के रहनेवाले बिगन बिंद से किया था. लेकिन, शादी के कुछ महीनों बाद उसकी बेटी को दामाद द्वारा मारा पिटा जाने लगा.
पीड़िता के मां-बाप का आरोप है कि विवाहिता को उसका पति 15 हजार रुपये दहेज के लिए मारता पीटता है. दहेज को लेकर ही वह उसे मारपीट कर सरैंयां गांव के मुंडेश्वरी गेट के पास अधमरे हालत में फेंक कर फरार हो गया होगा. पीड़िता के मां-बाप के अनुसार करीब एक महीने पहले इसी सीएचसी में उसकी बेटी का प्रसव हुआ था. इस दौरान उसका बच्चा भी मरा पैदा हुआ था. तब से वह काफी कमजोर भी हो गयी है.
पीड़िता के मां बाप ने बताया कि जब उसके ससुराल वाले यहां आकर उसकी विदाई की बात कर रहे थें, तो हमलोग अपने बेटी का विदाई नहीं कर रहे थे. हालांकि ससुराल पक्ष के द्वारा काफी कहने के बाद उन्होंने अपने बेटी की विदाई कर दी. जिसके बाद अब यह दिन देखना पड़ रहा है. सीएचसी में घायल विवाहिता का इलाज अब भी जारी है. फिलहाल वह कुछ विशेष बोल नहीं पा रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार महज 15 हजार रुपये दहेज की मांग को लेकर यह घटना घटित हुआ है. सीएचसी पहुंचने के बाद पीड़िता का फर्द बयान दर्ज कर मामला चैनपुर थाने को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के अनुसार उसका पति उसके साथ बार-बार मारपीट करता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें