Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने किया निरीक्षण
भभुआ सदर : कैमूर जिले में जनसंचारी रोग से संबंधित इलाज और मिल रही सुविधाओं की हकीकत जानने मंगलवार को पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम सदर अस्पताल पहुंची. जहां टीम ने सदर अस्पताल में रोगियों को मधुमेह, एचआइवी एड्स, तपेदिक जैसे इलाज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सुविधा का जायजा लिया. मंगलवार […]
भभुआ सदर : कैमूर जिले में जनसंचारी रोग से संबंधित इलाज और मिल रही सुविधाओं की हकीकत जानने मंगलवार को पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम सदर अस्पताल पहुंची. जहां टीम ने सदर अस्पताल में रोगियों को मधुमेह, एचआइवी एड्स, तपेदिक जैसे इलाज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सुविधा का जायजा लिया.
मंगलवार को सदर अस्पताल जांच के लिये पहुंची पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी डॉ ललित कुमार कर रहे थे. इस दौरान डीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार भी केंद्रीय टीम के साथ रहे और सदर अस्पताल में यक्ष्मा, मधुमेह और एचआईवी के इलाज और व्यवस्था की जानकारी देते रहे.
ललित कुमार के नेतृत्व में आयी टीम ने सर्वप्रथम ओपीडी में चल रहे मधुमेह विभाग का जायजा लिया और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा. इस दौरान कर्मियों व मरीजों को इलाज और जांच में और क्या सुविधा मिलनी चाहिए. इसके बारे में जानकारी इकट्ठा किया. इसके बाद टीम एएनसी और एचआईवी सहित यक्ष्मा केंद्र का जायजा लिया और वहां भी मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना.
केंद्रीय स्वास्थ्य टीम के नोडल पदाधिकारी ललित कुमार ने जांच पड़ताल के संबंध में बताया कि सभी जिले में केंद्र से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को मिलने वाली इलाज की सुविधा सहित अन्य जानकारियां इकट्ठी की गयी है. कुछ कमियां और खामियां मिली है जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement