रामपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने आरटीपीएस काउंटर पर सोमवार को जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र व प्रखंड के पंचायतवार अलग अलग दिन वृद्धा पेंशन योजना, एलपीसी, किसानों द्वारा प्रधानमंत्री निधि योजना को लेकर फार्म जमा करने वालों की लंबी कतार लगी रही. कतार में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी. कतार में खड़े युवाओं से पूछे जाने पर बताया कि सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति का फार्म जमा करना है, जिसमें जाति व आय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य है.
Advertisement
आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन को जमा करने में लोगों के छूट रहे पसीने
रामपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने आरटीपीएस काउंटर पर सोमवार को जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र व प्रखंड के पंचायतवार अलग अलग दिन वृद्धा पेंशन योजना, एलपीसी, किसानों द्वारा प्रधानमंत्री निधि योजना को लेकर फार्म जमा करने वालों की लंबी कतार लगी रही. कतार में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी. कतार में खड़े […]
जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र का फार्म जमा करने के लिए कतार में खड़े रंजन कुमार, महेश कुमार, दीपक कुमार, पूनम कुमारी, ऋषि मुनि राम, प्रमोद पासवान ने बताया कि इंटर व बीए के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति का फार्म भर र कॉलेज में जमा करना है. इसलिए जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र पाने के लिए कई दिनों से प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने के लिए आ रहे हैं. लेकिन आवेदकों की संख्या अधिक व आरटीपीएस काउंटर पर एक ही लिपिक होने के कारण समय से आवेदन नहीं जमा हो पा रहा है.
इधर, कुछ युवाओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि कांउटर पर आवेदकों की संख्या के आधार पर लिपिकों को तैनात किया जाना चाहिए. साथ ही किसान सरजू सिंह, मोहन सिंह सहित अन्य ने बताया कि प्रधानमंत्री निधि योजना के लिये एलपीसी व वृद्धा पेंशन योजना के लिए भी आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता है, जिसको लेकर बुजुर्ग महिला पुरुषों को भी लंबी कतार में देखा गया.
लेकिन प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर केवल एक ही लिपिक के सहारे काम लिया जा रहा है, जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. युवाओं ने बीडीओ से आरटीपीएस काउंटर पर लिपिकों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
इधर आरटीपीएस काउंटर पर फार्म ले रहे लिपिक राकेश कुमार से पूछा गया, तो उक्त लिपिक ने बताया कि पहले तीन लिपिक काम करते थे, लेकिन दो लिपिकों को जिला में बुला लिया गया है. एक कर्मी एनआईसी कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं, तो दूसरा निर्वाचन शाखा कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त हैं.
अकेले एक हम फार्म तीन बजे तक लेते हैं. तीन बजे के बाद बाकी आवेदकों के फार्म जमा करा ले रहे हैं. इसकी रात में इंट्री करते हैं, उनका पावती रसीद अगले दिन सुबह में विकास मित्र की सहयोग से किसी तरह पावती रसीद वितरण किया जा रहा है.
इस संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह से संपर्क करने पर बताया कि कर्मी का अभाव है, जिसको जल्द अपने स्तर से एक कर्मी की व्यवस्था कर समस्या को दूर करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement