Advertisement
भभुआ : इलाज के लिए अब नहीं बिकेंगे गरीबों के गहने और मकान : अश्विनी चौबे
कहा-जमीन उपलब्ध होगा तो कैमूर से गुजरनेवाली एनएच टू पर बनेगा ट्राॅमा सेंटर भभुआ सदर : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने बुधवार को सदर अस्पताल भभुआ का निरीक्षण किया. तय कार्यक्रम से तकरीबन डेढ़ घंटे देर से पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी, […]
कहा-जमीन उपलब्ध होगा तो कैमूर से गुजरनेवाली एनएच टू पर बनेगा ट्राॅमा सेंटर
भभुआ सदर : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने बुधवार को सदर अस्पताल भभुआ का निरीक्षण किया. तय कार्यक्रम से तकरीबन डेढ़ घंटे देर से पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, एसएनसीयू, लेबर वार्ड, ओटी, पुरुष भर्ती वार्ड, नशामुक्ति केंद्र सहित अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी ली और वहां मरीजों को मिलनेवाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का हाल उनसे पूछा. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गरीबों के इलाज में पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी. यह भारत सरकार ने तय किया है.
इलाज के लिए अब गरीबों की जमीन जायदाद नहीं बिकेगी और न ही उन्हें गहने बेचने पड़ेंगे. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद माननीय मंत्री ओपीडी में पहुंचे और वहां एक्सरे कक्ष, दवा काउंटर में जाकर वहां की स्थिति को बारीकी से देखा और डॉक्टरों व मरीजों से इलाज संबंधी बातचीत की. इसके बाद वह ओपीडी के ऊपरी तल पर पहुंचे और वहां स्थित मानसिक स्वास्थ्य इकाई के कर्मियों से मानसिक रोग से जुड़े सवाल किये. ओएसटी सेंटर में जांच करने जब मंत्री जी पहुंचे.
तो वहां नशा छोड़ कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का प्रयास करने में लगे मरीजों ने उन्हें घेर लिया और दवा सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की. इसपर उन्होंने साथ चल रहे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और सीएस डॉ मिथलेश झा को नशा छोड़ने के प्रयास में लगे ऐसे लोगों के लिये हर संभव दवा व इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ओपीडी में स्थित शिशु चिकित्सा केंद्र, जांच सेंटर, डॉक्टर परामर्श कक्ष की भी जांच की और शिशु केंद्र में बच्चों के लिये और सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया और मातृत्व अभियान सहित हर महीने की नौ तारीख को आयोजित किये जाने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के बैनर पोस्टर लगवाने का निर्देश दिया.
ब्लड दान देने को कहा, तो बगले झांकने लगे नेता और कार्यकर्ता : बुधवार को निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री ब्लड बैंक का निरीक्षण करने पहुंचे. तो वहां की अत्याधुनिक सुविधा व व्यवस्था देख उन्होंने प्रशंसा की लेकिन, असली मजा तब आया जब वहां की सुविधा देख मंत्री जी ने अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं सहित अधिकारियों को ब्लड दान करने को कहा. मंत्री जी का इतना कहना था कि मानो सभी को सांप सूंघ गया हो और कोई भी ब्लड डोनेट करने को तैयार नहीं हुआ.
इस स्थिति से स्वयं अचरज में पड़े मंत्री जी ने अपने निजी सहायक माधव श्रीवास्तव और रामगढ़ के अभय सिंह को आवाज लगायी और उन्हें ब्लड डोनेट करने को कहा. मंत्री जी के निर्देश पर दोनों लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया. इसके बाद उन्होंने स्वयं अपना भी ब्लड प्रेशर अस्पताल में नपवाया और डॉ सिद्धार्थ राज सिंह द्वारा नापे गये मंत्री जी के बीपी को 140 व 70 बताया गया.
दवा काउंटर के बाहर पंखे लगाने का निर्देश
ओपीडी के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री जैसे ही अपने लाव लश्कर के साथ बाहर निकले, तो बाहर बने दवा काउंटर पर दवा के लिये पसीने से लथपथ महिला मरीजों को लाइन में खड़े देख वह वहां पहुंच गये और शेड लगे होने के बावजूद धूप व गर्मी महसूस कर वहां पंखे लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने दवा काउंटर के बाहर दवाओं की लिस्ट भी लगाने का निर्देश दिया.
इसके बाद वह परिसर में 11 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाये जा रहे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के स्टॉल पर पहुंचे और वहां मरीजों की एचआइवी जांच सहित अन्य जांच व परामर्श संबंधी जानकारी प्राप्त की. इसके बाद वह एसएनसीयू की जांच करने पहुंचे और वहां नवजात के परिजनों के ठहरने की जगह सहित एसएनसीयू की जांच कर उसे बेहतर व उत्कृष्ट बताया.
भभुआ सदर अस्पताल की व्यवस्था आयी रास
निरीक्षण के बाद प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का उन्होंने निरीक्षण किया है. लेकिन, भभुआ सदर अस्पताल की व्यवस्था उन्हें सबसे बेहतर लगी. उन्होंने सदर अस्पताल भभुआ को उत्कृष्ट बताया. कहा कि अगर जिला प्रशासन जमीन मुहैया कराती है तो कैमूर से लगनेवाली एनएच टू पर जल्द ही एक अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू कराया जायेगा.
उन्होंने डीएम को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है. पूरे देश में डेढ़ लाख केंद्रों को उन्नत सेवा केंद्र के रूप में विस्तारित किया जा रहा है.
केंद्र सरकार की योजना के अनुसार 11 हजार करोड़ रुपये गरीबों के स्वास्थ्य पर खर्च किये जायेंगे. बुधवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भभुआ विधानसभा की विधायिका रिंकी रानी पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, डीपीएम डॉ विवेक कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, अस्पताल मैनेजर अजय कुमार, भाजपा नेत्री वीणा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
साफ-सफाई करनेवाली महिलाओं ने की मंत्री जी से पैसे बढ़वाने की मांग
ओपीडी और एसएनसीयू के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां स्थित ऑपरेशन थियेटर, लेबर वार्ड, ब्लड बैंक, पुरुष भर्ती कक्ष, सीसीयू आदि का निरीक्षण किया.
लेबर वार्ड में भर्ती प्रसूति महिलाओं से उन्होंने बात भी की और उन्हें अस्पताल से मिलने वाली सुविधा के बारे में पूछा. इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण कर मंत्री जी जैसे ही पहले तल से नीचे उतरे, उन्हें सदर अस्पताल में साफ सफाई करनेवाली महिलाओं ने घेर लिया और उनसे मजदूरी बढ़ावा देने की गुहार लगायी. महिलाओं का कहना था कि इतनी मेहनत करने के बाद भी कार्यदायी संस्था उनलोगों को काफी कम मेहनताना दे रही है. जिससे घर चलाने में काफी दिक्कत होती है.
उन्होंने इस पर डीएम से उन्होंने कार्यदायी संस्था के बारे में पूछा. तो डीएम ने बताया कि अगले महीने के आठ तारीख को अनुबंध समाप्त होने के बाद नये सिरे से न्यूनतम मजदूरी देने की बात कही. तो मंत्री जी को घेरे खड़ी महिला सफाईकर्मी खुशी व्यक्त करते हुए रास्ते से हट गयी.
एक महीने के अंदर शुरू होगी मुफ्त में डायलिसिस की सेवा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत मुफ्त में डायलिसिस करने की सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के बिहार के प्रधान सचिव ने बताया कि डायलिसिस मशीन लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है.
अगले एक महीने में प्रक्रिया को पूर्ण कर डायलिसिस मशीन हर जिला में लगा दिया जायेगा. इससे किडनी के मरीजों का मुफ्त में ही सदर अस्पताल में डायलिसिस किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement