युवक के सीने पर किया वार, रेफर
Advertisement
बालू खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक को लगा चाकू
युवक के सीने पर किया वार, रेफर दोनों पक्षों ने भभुआ थाने में मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन भभुआ सदर : नगर थाना क्षेत्र के मरिचांव गांव में बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक पक्ष के युवक को चाकू भी लगा है. […]
दोनों पक्षों ने भभुआ थाने में मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन
भभुआ सदर : नगर थाना क्षेत्र के मरिचांव गांव में बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक पक्ष के युवक को चाकू भी लगा है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
बालू खनन को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी मामले में दोनों पक्ष की ओर से भभुआ थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें एक पक्ष के अतुल सिंह का कहना था कि शुक्रवार की सुबह गांव के पश्चिम नदी मंदिर के पास गांव के ही स्वर्गीय ओमकार उपाध्याय का 42 वर्षीय बेटा मुन्ना उपाध्याय अवैध रूप से बालू खनन करवा रहा था.
इसे देख उसके भाई बजरंगी सिंह ने जब इसका विरोध किया, तो बालू खनन करनेवाले बेलचा उठा कर मुन्ना उपाध्याय ने उस पर चला दिया, जो उसकी कनपटी पर लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया. इस विवाद के दौरान उसके भाई को काफी चोट लगी हैं और उसको इलाज के लिए बाहर ले गये है .थाने को दिये आवेदन में युवक का आरोप है कि मारपीट के बीच ही बालू लादने वाले ट्रॉली पर गिरने से मुन्ना उपाध्याय को सीने के पास चोट आयी हैं.
इसी मामले में कथित तौर पर छुरा मारने से घायल हुए मुन्ना उपाध्याय ने थाने को दिये आवेदन में बताया है कि वह शुक्रवार को नदी के समीप स्थित अपनी जमीन से बालू का खनन करवा रहा था. तभी,वहां बजरंगी सिंह हाथों में बड़ा सा छुरा लेकर आया और उससे उस जमीन में अपना हिस्सा मांगने लगा. कहा कि अगर हिस्सा नहीं दोगे तो जमीन नहीं बिकेगा. इस पर जब उसने इसका विरोध किया, तो वह उसे गोली मारने की कहते हुए अपने पास लिए चाकू को उसकी गर्दन पर चला दिया. चाकू की वार से बचने में उसके सीने पर लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ हैं, जांच की जा रही हैं. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement