31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिशन 2024: जीतन राम मांझी को चाहिए बिहार की ये 5 लोकसभा सीटें, जानिए समझौते पर क्या बोले संतोष सुमन..

मिशन 2024 यानी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच हम पार्टी की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि जीतन राम मांझी की पार्टी इसबार बिहार की 5 सीटों पर दावेदारी करने की तैयारी में है. जानिए क्या बोले नेता..

Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Chunav )को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बिहार की 40 सीटों पर इसबार सूबे के बदले हुए सियासी समीकरण पर गठबंधन आमने-सामने होगी. एनडीए और महागठबंधन में सीधी भिड़ंत होगी. पिछली बार जदयू और भाजपा मिलकर महागठबंधन के खिलाफ मैदान में उतरी थी लेकिन इसबार जदयू महागठबंधन का हिस्सा है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी महागठबंधन के ही साथ है. जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi ) को लेकर संशय अक्सर बरकरार रहता है कि वो किस खेमे के साथ रहेंगे. वहीं इस बीच अब पार्टी की ओर से ठोस दावा शुरू हो गया है कि लोकसभा की पांच चुनिंदा सीटों पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अपनी दावेदारी ठोकेगी.

राजगीर के बैठक में तैयारी..

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हम पार्टी के संरक्षक हैं. हाल में ही हम पार्टी की दो दिवसीय बैठक राजगीर में संपन्न हुई. जिसमें कुल नौ प्रस्ताव पारित हुए. पार्टी ने ये तय नहीं किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव किस गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा जाएगा. लेकिन हम पार्टी की इस बैठक में जीतन राम मांझी के पुत्र सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन को अधिकृत कर दिया गया कि वही इसका फैसला करेंगे. बता दें कि संतोष सुमन हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

Also Read: बिहार: चंपारण में घर में घुसा बाघ, दो घंटे तक दो
बच्चियों के साथ ही कमरे में रहा, जानिए क्या हुआ अंजाम…

बिहार की 5 सीटों पर ठोकेंगे दावा

हम पार्टी ने तय किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 5 सीटों पर अपना दावा पेश करेगी और महागठबंधन से इन सीटों की मांग करेगी. इन पांचों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हम पार्टी है. हम पार्टी जमुई, पूर्णिया, गया, शिवहर और जहानाबाद या औरंगाबाद (कोई एक) सीटों को अपनी झोली में लेने के लिए जोर लगाएगी. एक इंटरव्यू में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा है कि अगर 5 सीटें नहीं मिली तो कम से कम 4 सीटें तो हमें हर हाल में चाहिए.

जानिए क्या है तैयारी..

बताते चलें कि राजगीर में हुए राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी जतीन राम मांझी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के उत्साह की बात कही थी और 25 मई को सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा की भी बात की. इससे पहले सभी जिलों के प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी. वहीं गांव से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया था और कहा था कि संगठन मजबूत हो गया तो अपने बूते पर हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें