घोसी. हबलीपुर नहर ब्रांच के वीरुपुर गांव से दक्षिण सड़क पर अनियंत्रित होकर एक बस पइन में गिर गयी. गनीमत यह रही कि उस पर पैसेंजर सवार नहीं था और चालक कूद कर जान बचाने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार एक मार्कोपोलो बस सोमवार को वीरुपुर गांव के दक्षिण सड़क के पश्चिम पइन में गिर गयी और चालक भागने में सफल रहा. बस सोनवां गांव जा रही थी. बस रिजर्व में चलता है और पैसेंजर उस पर सवार नहीं था. अगर पैसेंजर वाहन रहता तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. घटना के समय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस उत्तर दिशा से दक्षिण की ओर जा रही थी तभी हबलीपुर नहर ब्रांच के वीरुपुर गांव से दक्षिण सड़क के बगल में पइन में जा गिरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

