अरवल. डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में जापानी इंसेफेलाइटिस पर संबंधित विभागों की जिम्मेवारी पर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला वेक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वीडिसीओ सलाहकार मनोज कुमार,राजीव कुमार,जीविका से जिला परियोजना प्रबंधक, पंचायती राज विभाग से जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग शिक्षा विभाग, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे. बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ रॉय कमलेश्वर नाथ सहाय द्वारा जापानी इंसेफेलाइटिस से संबंधित तैयारियों से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया. जिला पदाधिकारी द्वार पीकू वार्ड से संबंधित तैयारी को गति देने के लिए आदेशित करते हुए कहा गया कि किसी भी परिस्थित में कोई भी व्यक्ति या बच्चा को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में विलंब नहीं होना चाहिए. जेई एईएस के केस में एम्बुलेंस या समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर काफी नुक्सान जेई एईएस से पीड़ित व्यक्ति को हो सकता है. ऐसी किसी भी परिस्थित से सभी के सामूहिक पप्रयास से रोकना होगा. बैठक के दौरान पिरामल फाउन्डेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा विभाग वार दिशा निर्देश के अनुसार दिए गए जिम्मेवारी पर विस्तृत जानकारी दी गई. जिला पदाधिकारी द्वार जीविका, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग आदि को प्रखंड स्तर पर संबंधित कर्मियों को जेई एईएस पर उन्मुखीकरण करने पर निदेश दिया गया एवं जेई एईएस से संबंधित सूचनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लगातार कैंप मोड में करने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है