जहानाबाद नगर. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत द्वितीय क्षेत्रीय दिशा-निर्देशन कार्यशाला केंद्रीय बिहार अंतर्गत जिले के साधनसेवी, शिक्षकों ने कार्यशाला एसएस कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न की. साइंस फ़ॉर सोसायटी के संयोजक ललित शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला बिहार शिक्षा परियोजना और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर आयोजित की गयी थी. जिले के चयनित शिक्षकों ने एसएस कॉलेज में निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर कार्यशाला में भाग लिया. इस ऑनलाइन कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ संगीता कुमारी ने की और संचालन विनोद कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक ने किया. उद्घाटन सत्र में श्रीकांत शर्मा ने स्वागत एवं उद्बोधन किया. इसके बाद डॉ अरुण कुमार, अध्यक्ष, साइंस फ़ॉर सोसायटी ने विषय प्रवेश और परियोजना संरचना पर विस्तार से चर्चा की. उपविषयों पर पटना के डॉ कुमारी निमिषा, डॉ. रश्मि कोमल, बांका के डॉ एसकेपी सिन्हा, सतीश रंजन (संयुक्त सचिव, साइंस फ़ॉर सोसायटी, बिहार) और डॉ एनपी राय (मुजफ्फरपुर) ने ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से विशेषज्ञ व्याख्यान दिया. डॉ सीएस झा, राज्य समन्वयक ने नवीन परियोजना विचार साझा किये और शैलेन्द्र प्रसाद, जिला समन्वयक, नालंदा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले जिले के प्रमुख शिक्षकों में एसएस कालेज के जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रवीण दीपक, संयुक्त समन्वयक पंकज कुमार, अरुण कुमार, अंजनी कुमार उपाध्याय, राजीव रंजन, सुगंधा कुमारी, ललित शंकर पाठक, तेज प्रताप, शशि कुमार, सत्य प्रकाश और सुप्रिया शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है