25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar:बेटी की शादी में लिया था कर्ज, चुकाने के लिए नहीं है पैसे…इतना सुनते ही जज साहेब ने चुका दिया लोन

Bihar News: जहानाबाद जिले में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इस दौरान अदालत में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसके बाद आपकी तबीयत खुश हो जाएगी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर....

Bihar news: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इस दौरान अदालत में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसके बाद आपकी तबियत खुश हो जाएगी. दरअसल, जज राकेश कुमार सिंह बैंक के कर्ज के एक मामले की सुनवाई कर रहे थे. बैंक से कर्ज लेकर पैसे नहीं चुकाने का आरोप एक गरीब ब्राह्मण पर था. जब जज साहब मामले की सुनवाई कर रहे थे. तो गरीब ब्राह्मण ने कहा कि- साहेब, बेटी के शादी के बाद से कर्ज में डूबा हुआ है. किसी तरह जीवन का गुजर-बसर कर रहे है. इतने पैसे नहीं हैं कि बैंक वालों का कर्ज चुका सकूं. यह कहते हुए गरीब ब्राह्मण फफक-फफक कर रोने लगा. इसके बाद जज साहब का दिल पसीज गया.

जज साहब ने जेब से निकाले पैसे और चुका दिया कर्ज

रोते हुए ब्राह्मण की पूरी बात जज राकेश कुमार ने पूरी तसल्ली के साथ सुनी. उसके बाद जज राकेश कुमार ने बैंक के अधिकारियों से कहा कि इस बुजुर्ग का कर्ज मैं अपनी जेब से दे रहा हूं. इसके बाद जज साहब ने अपने जेब से 10 हजार 600 रुपये निकाले और बैंक अधिकारियों को सौंप दिया. जज के द्वारा किसी का कर्ज चुकाते बैंक अधिकारी भी हैरत में पड़ गये. बता दें कि बुजुर्ग के ऊपर कुल 18 हजार 600 रुपये का कर्ज था. लेकिन बुजुर्ग के पास 8 हजार रुपये था. बाकी के पैसे नहीं होने कि स्थिति में जज साहब ने बैंक का पूरा पैसा चुका कर मामले को रफा-दफा कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी अदालत परिसर में मौजूद लोगों को लगा, पूरे न्यायालय परिसर में जज साहब की प्रशंसा होनी शुरू हो गई. अब लोग जज साहेब की दरियादिली की जमकर सरहना कर रहे हैं.

Undefined
Bihar:बेटी की शादी में लिया था कर्ज, चुकाने के लिए नहीं है पैसे... इतना सुनते ही जज साहेब ने चुका दिया लोन 3

ये भी पढ़ें- जमुई में बंधक बेटे को छुड़ाने के लिए मासूम को सड़कों पर बेचने के लिए निकली मां, तीस हजार में तय हुआ सौदा

बेटी की शादी के लिए 18 साल पहले लिया था कर्ज

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ब्राह्मण का नाम राजेंद्र तिवारी है. उन्होंने 18 साल पहले अपनी बेटी की शादी में बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लिया था. ऋण नहीं चुकाने कि स्थिति में बैंक की ओर से बार-बार बुजुर्ग को नोटिस भेजा जा रहा था. बैंक अधिकारियों के मुताबिक बुजुर्ग पर लोन की राशि ब्याज सहित बढ़कर 36 हजार 775 रुपए हो गए थे. इसके पहले भी बुजुर्ग को लोन चुकाने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था. लोन नहीं चुकाने पर लोक अदालत में केस पहुंचा था.

Undefined
Bihar:बेटी की शादी में लिया था कर्ज, चुकाने के लिए नहीं है पैसे... इतना सुनते ही जज साहेब ने चुका दिया लोन 4
बैंक की ओर से भी ब्याज को किया गया था माफ

बता दें कि इससे पहले बुजुर्ग की गरीबी और स्वास्थ्य को देखते हुए बैंक ने भी ब्याज को माफ कर दिया था. जिसके बाद बुजुर्ग को 18 हजार 600 जमा करने थे. लेकिन बुजुर्ग के पास पांच हजार रुपए ही थे. इस पर लोक अदालत में मौजूद उनके गांव के एक युवक ने 3 हजार रुपए की मदद की. बुजुर्ग ने जज को बताया कि मेरे पास अब आठ हजार रुपये हैं. ये रुपया भी चंदा से जमा किया गया है. बुजुर्ग की हालत देखकर जिला जज राकेश सिंह ने अपने पास से बाकी के 10 हजार 600 नकद देकर बुजुर्ग राजेंद्र तिवारी को कर्ज से मुक्त करा दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार में सूदखोरी का जिन्न मचा रहा उत्पात,गया में पैसे के लेनदेन में महिला पार्षद को बदमाशों ने मारी गोली

जज के कदम की हो रही सराहना

जिला जज के इस कदम की अब न्यायालय परिसर में जमकर प्रशंसा हो रही है. बड़ी संख्या में पहुंचे वकीलों ने भी जज के इस कदम की सराहना की और उन्हें बधाई दी. वहीं, बुजुर्ग राजेंद्र तिवारी ने कहा कि हमने बेटी की शादी के लिए कर्जा लिया था. 18 हजार रुपये बाकी था. आज जज साहब ने मेरी मदद की तो कर्जा चुक गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें