घोसी : घोसी थाना क्षेत्र के भारभू गांव में गुरुवार को गोशाला में लगी आग के कारण तीन मवेशी झुलस गये. तीन मवेशियों में दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. बुरी तरह से झुलसे मवेशी का इलाज पशु चिकित्सा द्वारा कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आग की लपटे तेज होने के कारण उठी चिनगारी से बगल में रहे खलिहान में भी आग लग गयी. आग के बढ़ते विकराल रूप को देख कर ग्रामीणों ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना किया.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अग्निशामक यंत्र के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार भारथू गांव निवासी रामप्रवेश शर्मा के गोशाला में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से उठी चिंगारी से बगल के संजय कुमार एवं रामाकांत शर्मा के खलिहान में भी आग लग गयी. इसमें हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी सुमन सहाय ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.