जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शनिवार को घोसी प्रखंड के माधोपुर गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा उनसे घटना की जानकारी लेकर उन्हें ढांढ़स बंधाया. विदित हो कि होली के मौके पर माधोपुर निवासी रमेश मोची के तीन परिवार पति-पत्नी और बेटा कोलकाता से घर आ रहे थे.
रास्ते में कोडरमा के समीप सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गयी थी. इस घटना की जानकारी होते ही पीएचइडी मंत्री रमेश मोची के घर पहुंचकर घटना पर दु:ख व्यक्त किया. मंत्री ने मीरा बिगहा गांव का दौरा कर नंदु महतो को भी ढांढ़स बंधाया . नंदु महतो का पुत्र जो कि सेना में था, उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मंत्री ने कुर्मी बिगहा गांव जाकर कैंसर पीड़ित जयप्रकाश से भी मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया .