Advertisement
ट्रेन से छात्रा ने लगायी छलांग
वारदात. प्रेमी ने दिया धोखा, तो कर ली आत्महत्या जहानाबाद, के मई हॉल्ट के समीप हुई घटना शव के पास मिला एक सुसाइड नोट, एफआइआर दर्ज जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के मई हॉल्ट के समीप शुक्रवार को कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा पूनम भारती (25वर्ष) ने चलती ट्रेन से […]
वारदात. प्रेमी ने दिया धोखा, तो कर ली आत्महत्या
जहानाबाद, के मई हॉल्ट के समीप हुई घटना
शव के पास मिला एक सुसाइड नोट, एफआइआर दर्ज
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के मई हॉल्ट के समीप शुक्रवार को कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा पूनम भारती (25वर्ष) ने चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले की निवासी थी. घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा गया है. छात्रा के शव के साथ एक लेडी पर्स भी मिला है जिसमें रेलवे भरती बोर्ड की होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड है.
इस संबंध में रेल थाने में युवती के भाई के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राजाबाजार मोहल्ले के निवासी जहांगीर अंसारी नामक युवक ने उसकी बहन को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और धोखा दिया. उसे प्रताड़ित किया इस कारण उसकी बहन पूनम ने आत्महत्या कर ली. रेल थाने की पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दी है.
शव को पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राप्त खबर के अनुसार प्रतिदिन की तरह पूर्वाह्न दस बजे उक्त छात्रा मलहचक स्थित बड़ाइक फ्यूचर सोल्यूशन नामक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए घर से निकली थी. दोपहर करीब एक डेढ़ बजे उसकी लाश मई हॉल्ट के समीप रेल पटरी से मिली.
बताया जाता है कि चलती ट्रेन से छात्रा कूद गयी और ट्रेन की बोगी से धक्का लगकर रेल पटरी के बगल में गिर गयी. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शव के पास से मिले सुसाइड नोट में जहांगीर नामक प्रेमी के द्वारा धोखा दिये जाने संबंधि कई आपत्तिजनक बातें अंकित है. मामले की तहकीकात की जा रही है. जहानाबाद रेल थाना के एएसआइ ललन कुमार ने बताया कि युवती के भाई विजय कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement