Advertisement
विरोध में जाम की सड़क
घटना. टेहटा बाइपास पर ट्रक ने युवक को धक्का मारा,जख्मी ट्रक गया से जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. टेहटा मठ निवासी युवक राजेश कुमार सड़क के किनारे से गुजर रहा था. अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और युवक को धक्का मार कर भागने के क्रम में सड़क पर ट्रक पलट […]
घटना. टेहटा बाइपास पर ट्रक ने युवक को धक्का मारा,जख्मी
ट्रक गया से जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. टेहटा मठ निवासी युवक राजेश कुमार सड़क के किनारे से गुजर रहा था. अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और युवक को धक्का मार कर भागने के क्रम में सड़क पर ट्रक पलट गया.
जहानाबाद : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी अंतर्गत एनएच 83 पर टेहटा बाइपास पर रविवार को ट्रक से धक्का लगने के कारण राजेश कुमार नामक युवक घायल हो गया. जख्मी युवक टेहटा मठ का निवासी है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.इस दुर्घटना के बाद ट्रक बाइपास पर ही पलट गया.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. लोग सूचना देने के बावजूद घटनास्थल पर पुलिस के विलंब से पहुंचने का विरोध जता रहे थे. इस मामले में ग्रामीणों के सहयोग से ट्रकचालक और खलासी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्राप्त खबर के अनुसार जेएच 01 एके 9281 नंबर का ट्रक गया से जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था.
टेहटा मठ निवासी युवक राजेश कुमार सड़क के किनारे से गुजर रहा था. अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और युवक को धक्का मार कर भागने के क्रम में सड़क पर ट्रक पलट गया. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ लग गयी. बताया गया है कि सूचना देने के बाद पुलिस विलंब से पहुंची. लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और एनएच पर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement