Advertisement
बदला मौसम का मिजाज
जहानाबाद (नगर) : जिले में मौसम का मिजाज बदलने से रविवार को पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही. मौसम ने शनिवार की देर शाम ही करवट लेना शुरू कर दिया था. बूंदाबांदी से शहर की सड़कों पर फिसल हो गयी है. बाजार जानेवाली सड़क पर बूंदाबांदी का असर देखने को मिला. इन सड़कों पर कीचड़ फैला […]
जहानाबाद (नगर) : जिले में मौसम का मिजाज बदलने से रविवार को पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही. मौसम ने शनिवार की देर शाम ही करवट लेना शुरू कर दिया था. बूंदाबांदी से शहर की सड़कों पर फिसल हो गयी है. बाजार जानेवाली सड़क पर बूंदाबांदी का असर देखने को मिला. इन सड़कों पर कीचड़ फैला दिखा. बूंदाबांदी के कारण जहां एक ओर किसानों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ रविवार का मजा भी लोग नहीं ले पाये. बूंदाबांदी से किसानों को यह डर सताने लगा है कि कहीं ओले न पड़ने लगे जिससे उनकी फसल बरबाद हो जाये.
किसानों की रबी फसल तैयार है. फसल की कटाई भी शुरू हो गयी है. ऐसे में अगर ओले पड़ते हैं तो फसल की बरबादी तय है. वहीं दूसरी ओर बूंदाबांदी से शहरी लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी. उन्हें घरों से बाहर निकलना मुश्किल लगा. विशेष रूप से महिलाएं , बुर्जुगों व बच्चों को पूरे दिन घर में ही बिताना पड़ा. बूंदाबांदी के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर फिसलन की स्थिति बन गयी है जिससे पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. वंशी (अरवल). रविवार को पूरे दिन बूंदाबांदी के साथ धूप दिखाई नहीं दिया.
क्षेत्र में हलकी बारिश एवं तेज हवा के झोंके से किसान परेशान हैं. किसान निलेश कुमार सिंह ने बताया कि बारिश होने से मसूर, चना, सरसों समेत अन्य फसलों को नुकसान होने की आशंका है. सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement