जहानाबाद : जिले में गहराये पेयजल संकट से निबटने के लिए पीएचइडी ने कमर कस ली है और बंद पड़े चापाकलों को चालू कराने में जुटा हुआ है. विभिन्न कारणों से बंद 3250 चापाकलों में दो माह के अंदर विभाग ने 3000 चापाकलों को चालू करा दिया है और शेष बचे चापाकलों को चालू कराने में भी जुटा हुआ है.
Advertisement
तीन हजार बंद पड़े चापाकल कराये चालू
जहानाबाद : जिले में गहराये पेयजल संकट से निबटने के लिए पीएचइडी ने कमर कस ली है और बंद पड़े चापाकलों को चालू कराने में जुटा हुआ है. विभिन्न कारणों से बंद 3250 चापाकलों में दो माह के अंदर विभाग ने 3000 चापाकलों को चालू करा दिया है और शेष बचे चापाकलों को चालू कराने […]
वैसे चापाकल जो सार्वजनिक स्थानों पर विभाग ने लगाये थे, लेकिन किन्हीं कारणों से खराब हो गये थे या पानी देना बंद कर दिया था, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. विभाग ने जिले में पेयजल संकट गहराते ही बंद पड़े सभी चापाकलों को चालू करने में जुट गया है. जिसका परिणाम है कि 3 हजार बंद पड़े चापाकलों ने पानी देना शुरू कर दिया है.
7 टीमों का हुआ है गठन : बंद पड़े चापाकलों को चालू करने के लिए पीएचइडी ने सात टीमों का गठन किया है. सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के नेतृत्व में जहानाबाद प्रखंड, घोसी, हुलासगंज, मोदनगंज, काको, मखदुमपुर एवं रतनी में एक-एक टीम का गठन किया गया है.
टीम में चार-चार चापाकल मिस्त्रियों को भी लगाया गया है. टीम ने पहले सर्वे किया. उसके बाद खराब पड़े चापाकलों को ठीक करने में लगा हुआ है. यही नहीं विभाग ने बंद पड़े चापाकलों के लिए सामग्री भी उपलब्ध करा दी है.
सार्वजनिक स्थानों पर लगा था चापाकल : यूं तो पीएचइडी ने जिले में लगभग 12 हजार चापाकल लगाये हुए हैं. सभी चापाकल सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये थे, जिनमें 3250 चापाकल खराब पड़ा हुए थे, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन विभाग ने चापाकल बनते ही लोगों को राहत मिलने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement