10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ले पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पहले पीठ थपथपाया और अब..

देश में बने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां रविवार को आयोजित हो रहे उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की भी बात कह रही हैं.

देश में बने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां रविवार को आयोजित हो रहे उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की भी बात कह रही हैं. इस बीच, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh on New Parliament) ने संसद उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध दिया. उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किये जाने को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के आदिवासी समुदाय के लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने उनका अपमान किया है.

नीतीश कुमार आदिवासी, दलित और महिलाओं का करते हैं सम्मान

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को आदिवासी समाज के लोगों, दलित समुदाय के लोगों और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. जब उन्होंने दलित समुदाय की महिला को राष्ट्रपति बनाया था तब तो वो अपनी पीठ थपथपा रहे थे. लेकिन उद्घाटन की बात सामने आयी तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इससे वंचित कर दिया. ललन सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता नीतीश कुमार आदिवासी वर्ग, दलित वर्ग और महिला वर्ग का सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री देश के इतिहास को समाप्त करके उसे अपने नाम करना चाहते हैं.


Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक के घर पुलिस ने की छापेमारी, RJD नेता के अपहरण मामले में दो गाड़ियां जब्त
सीएम ने भी दिया बयान

नए संसद को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि नयी संसद क्या जरूरत थी. पहले की इमारत एतिहासिक महत्व की थी. मैंने कई बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के कोई मतलब ही नहीं है.

Also Read: बिहार: पहले मां जीतीं तो उतार दिया था मौत के घाट, उपचुनाव में 21 साल की बेटी बन गई कुमैठा की मुखिया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel