9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jayaprakash Narayan: छात्रों का विरोध मार्च बन गया जेपी आंदोलन, जानें कैसे हिली इंदिरा गांधी की गद्दी

बिहार में जेपी आंदोलन की शुरुआत 18 मार्च 1974 को छात्रों के विरोध मार्च से हुई. जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पटना में छात्र विरोध के रूप में शुरू हुआ आंदोलन देशव्यापी हो गया. इस आंदोलन का हिस्सा रहे शिवानंद तिवारी से जानते हैं कैसे शुरू हुआ आंदोलन.

Jayaprakash Narayan के नेतृत्व में शुरू हुए जेपी आंदोलन ने केंद्र में बैठी इंदिरा गांधी की कुर्सी तक को हिला दिया. इस आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई. आंदोलन का हिस्सा रहे समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी बताते हैं कि जिस वक्त देश में जेपी का आंदोलन हुआ, उस वक्त पूरी दुनिया में छात्रों के आंदोलन चल रहे थे. बिहार में शुरू हुए इस आंदोलन की पृष्ठ भूमि गुजरात से जुड़ी है. वहां के इंजीनियरिंग कॉलेज में मेस का चार्ज बढ़ा दिया गया. जिसका छात्रों ने विरोध किया. ये आंदोलन इतना व्यापक हुआ कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को इस्तीफा देना पड़ा. इसे देखते हुए बिहार में भी छात्रों की सभा का आयोजन तब के छात्र संघ के अध्यक्ष लालू यादव के द्वारा पटना विवि में आयोजित किया गया. इसमें बिहार की जनता और छात्रों की समस्या को लेकर सरकार को घेरने का प्लान बनाया गया.

18 मार्च 1974 को छात्रों ने किया विरोध मार्च

समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी बताते हैं कि 18 मार्च 1974 को बिहार विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन था. इसी दिन छात्रों ने बिहार विधानसभा को घेरने के लिए मार्च निकाला. इस वक्त तक आंदोलन जेपी आंदोलन नहीं था, छात्र आंदोलन था. छात्रों का ये मार्च हिंसक हो गया. सर्चलाइट प्रेस, नूतन पटना नगर निगम, राजस्थान होटल आदि को आग के हवाले कर दिया गया. कई जगह गोलियां चलीं. कई लोग इस गोलीकांड में घायल हुए. कई लोगों ने अपनी जान गवाई. बाद में, छात्र युवा नौजवानों ने ये देखा कि आंदोलन अब उनसे चलने वाला नहीं, तो जयप्रकाश नारायण से इसका नेतृत्व करने की अपील की गयी.

जेपी ने रखा अहिंसा की शर्त

जयप्रकाश नारायण वेल्लूर से इलाज कराकर पटना आए थे. सभी छात्र नेता उनसे मिलने गए. उन्होंने जेपी से अनुरोध किया कि वो इस छात्र आंदोलन का नेतृत्व करें. चूकि, ये आंदोलन पहले हिंसक हो चूका था, ऐसे में जेपी ने सबसे पहले आंदोलन के नेतृत्व के बदले दो शर्त रखी. पहली शर्त थी- आंदोलन अहिंसक होगा. दूसरी शर्त थी- राय-सलाह सबकी होगी मगर जो वो कहेंगे सभी उनकी बात मानेंगे. सभी ने जेपी को अपना समर्थन दिया. यहां से छात्रों का आंदोलन जेपी आंदोलन बन गया.

भ्रष्टाचार और परेशानी के विरोध में निकाला था मौन जुलूस

आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में लेने के बाद सबसे पहले जयप्रकाश नारायण ने मौन जुलूस का आयोजन किया. इस जुलूस में सभी के हाथ पीछे थे. मुंह पर पट्टी बंधी थी. इसमें दिनकर और फणीश्वर नाथ रेणु समेत उस वक्त के कई चिंतक और विचारक शामिल थे. इस जुलूस में लोगों की संख्या सीमित थी, मगर ऐसा लग रहा था जैसे पूरा पटना शामिल हो.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel