गिद्धौर. किऊल-झाझा रेलखंड पर स्थित गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप अलग-अलग स्थानों पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवती व वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतका की पहचान निभा कुमारी, पिता संतोष तांती, ग्राम गुगुलडीह के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी. पहली घटना गिद्धौर स्टेशन से सटे भंवरवा पुल पोल संख्या 378/27 के समीप हुई, जहां रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 20-25 वर्षीया युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अप मेन लाइन को पार करने के दौरान युवती ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिल रही है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. दूसरी घटना सरसा रेल गुमटी के समीप पोल संख्या 379/25 पर हुई, जहां एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुभाष सिंह, पिता गौतम सिंह, ग्राम मनुपुर, पोस्ट जहांगीर, थाना जलालपुर, जिला सारण (छपरा) के रूप में हुई है. मृतक की जेब से बरामद बैंक पासबुक के आधार पर यह पहचान की गयी. गिद्धौर थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. दोनों घटनाओं को लेकर गिद्धौर पुलिस तत्परता से जांच में जुटी थी. घटनास्थल पर अवर निरीक्षक प्रभात राय, रितेश कुमार एवं सर्जना कुमारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

