सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के बरसोतिया गांव में बुधवार को फंदे से झूलता युवक का शव बरामद किया गया. मृतक युवक की पहचान बरसोतिया गांव निवासी शनिश्चर सिंह के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही बटिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना को लेकर बताया गया कि बीते मंगलवार की रात बबलू का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आपसी विवाद के कारण आक्रोश में आकर बबलू ने घर की छत की कड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बबलू के पिता शनिश्चर सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बबलू की शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन इन दिनों के दोनों के बीच प्रायः विवाद होता रहता था. मंगलवार की रात को भी विवाद हुआ था. थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि परिवार से मिले आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. इधर, बबलू की मृत्यु से पूरा परिवार गम में डूबा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है