खैरा . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर स्वीप कोषांग, जमुई की ओर से सोमवार को खैरा प्रखंड के गोली पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित मतदान केंद्र संख्या 301 पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेविका श्यामा पांडेय ने की. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व, शत-प्रतिशत मतदान, एवं निर्भीक, निष्पक्ष और नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया. जनसंवाद के दौरान सेविका श्यामा पांडेय ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से अपील की कि वे आगे बढ़कर मतदान करें, क्योंकि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. संबंधित बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम की जांच, मतदान प्रक्रिया और पहचान पत्र की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला सदस्य गण सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं. सभी ने मतदाताओं से लोकतंत्र की इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

