12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाझा स्टेशन पर लगायी गयी वैगन स्कैनर मशीन

अब रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले रेलवे यात्रियों को अपने साथ ले जा रहे सामानों की जांच करानी होगी.

झाझा. अब रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले रेलवे यात्रियों को अपने साथ ले जा रहे सामानों की जांच करानी होगी. रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन के बाहरी परिसर में वैगन स्कैनर मशीन लगायी गयी है. जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक रविकांत मथुरी ने बताया कि दानापुर मंडल के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर व मुख्य गेट पर ही यह मशीन लगाई है. अब रेलवे यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने के पहले अपने सामानों की जांच करानी होगी. इसके लिए रेल पुलिस 24 घंटा काम करेगी. उन्होंने बताया कि जैसे स्टेशन के बाहरी परिसर में प्रवेश करेंगे, वहीं पर स्कैनर मशीन लगाई गई है. उन्होंने बताया कि इस मशीन के लग जाने से न सिर्फ रेलवे यात्री अपनी सुरक्षित रेलवे यात्रा कर पाएंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी इससे सुविधा होगी. उन्होंने आम रेलवे यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी भारी सामान लेकर जब स्टेशन में प्रवेश करें तो वेगन स्केनर मशीन द्वारा जांच करवा लें, ताकि उन्हें रेलवे स्टेशन आने में कोई दिक्कत ना हो. राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि हमारे कर्मी लगातार वहां मौजूद रहेंगे. जो यात्री स्टेशन में प्रवेश करेंगे, उनके सामानों की जांच होगी. उसके बाद वह स्टेशन के अंदर प्रवेश कर पाएंगे. इससे सुरक्षित रेलवे यात्री संभव हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel