गिद्धौर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में ईवीएम अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सोमवार को पतसंडा व मौरा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम के तहत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के माध्यम से लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया गया. यह कार्यक्रम बीएलओ कर्मियों और दंडाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ. पतसंडा पंचायत में मॉक ड्रिल कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर, पंचायत भवन पतसंडा, संस्कृत महाविद्यालय गिद्धौर, गिरिराज कुमारी कन्या उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय गिद्धौर मुसहरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंझुलिया में कराया गया. वहीं मौरा पंचायत में कन्या प्राथमिक विद्यालय मौरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलखपुरा, पुस्तकालय भवन भलुआही, प्राथमिक विद्यालय भलुआही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधौरा, मध्य विद्यालय मौरा में अभ्यास कराया गया. इस दौरान जिले से आए ईवीएम अवेयरनेस मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को वीवीपैट मशीन का भी लाइव डेमो दिखाया गया. साथ ही उन्हें यह जानकारी दी गई कि कैसे मतदान के दौरान उनकी वोट की गोपनीयता बनी रहती है और वे अपने मत की पुष्टि वीवीपैट की पर्ची से कर सकते हैं. दंडाधिकारी बीपीआरओ अपराजिता सुमन की देखरेख में इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया गया. इस अवसर पर बीएलओ राजवंश केशरी, राजकिशोर साव, संजय कुमार, रंजीत शर्मा, सौरभ कुमार, प्रमोद रजक, जयकांत सिंह, रेयाज अहमद, दीपक कुमार, बटेश्वर राम, प्रदीप प्रभाकर, राजेश पांडे, विपिन कुमार यादव, योगेंद्र यादव, फिरदौस अंसारी, सुरेंद्र पासवान, विक्रम कुमार, आलोक कुमार, कार्यपालक सहायक आशीष कुमार साहू व दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

