जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर स्वीप कोषांग, गिद्धौर की ओर से बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. गिद्धौर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता से संध्या चौपाल और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु के निर्देश पर मौरा पंचायत के बूथ संख्या 161, सेवा पंचायत के बूथ संख्या 136 और रतनपुर पंचायत के बूथ संख्या 114 पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिकाओं शोभा कुमारी, कुमारी सोनी रेखा और प्रीति कुमारी ने की. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. सेविकाओं ने गीत, संवाद और प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से यह संदेश दिया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, प्रथम बार मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में रंगोली और चौपाल जैसे स्थानीय माध्यमों से मतदाताओं में उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

