चकाई. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. चकाई आंगनवाड़ी परियोजना अंतर्गत नावाडीह सिलफरी पंचायत के केंद्र संख्या 124 घटियानी में मंगलवार को वार्ड 08, बूथ 274 पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ समारोह का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना तथा सभी नागरिकों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था. उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक अधिकारों तथा प्रत्येक वोट के मूल्य के बारे में जानकारी दी गयी. स्थानीय सेविका शांति सोरेन के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों ने यह शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे. विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मेरा वोट मेरा अधिकार केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सभी को मतदान केंद्र तक पहुंचकर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में सेविका, स्थानीय ग्रामीण, महिला समूह के सदस्य एवं अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

