झाझा .बलियो उलाय नदी घाट पर पुल की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई करते जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव ने कहा कि आजादी के वर्षों बीत गये. लेकिन अब तक इस घाट पर पुल नहीं बना है. इस कारण आज भी कई पंचायत के दर्जनों गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय से नहीं जुड़ पाया है. इस कारण लोगों को अस्पताल, विद्यालय, प्रखंड कार्यालय जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमलोगों ने कई बार स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया है. लेकिन अब तक इसमें मुकम्मल कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है. इस कारण ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि बरसात के समय में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पुल निर्माण करवाया जाये, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी से इसकी सूचना उच्च अधिकारियों की देने के लिए बात कही. मौके पर काशी दास, कमली देवी, ममता देवी, गीत देवी, सुखिया देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, फ़लिया देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

