जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव से लाश बरामदगी मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. इसे लेकर सोमवार को पुलिस के द्वारा सदर थाना में यूडी केस दर्ज कराया गया. गौरतलब है कि जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मदन रोड के समीप बीते रविवार की रात सड़क पर दो युवकों का शव बरामद हुआ था. इसके बाद इस मामले में हत्या और दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही थी. मृतक की पहचान लखनपुर पंचायत के विक्रमपुर सिमरिया गांव निवासी दांगी महतो के पुत्र निराला कुमार महतो और बालेश्वर महतो के पुत्र दिनेश कुमार महतो के रूप में हुई थी. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. शव की बरामदगी के बाद मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव उठाने का विरोध कर दिया था और सड़क को भी जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया था. बताते चलें कि तीनों युवक सेंट्रिंग का काम करते थे और धनमा गांव में काम समाप्त कर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर विक्रमपुर सिमरिया जा रहे थे. इसी दौरान संदेहास्पद अवस्था में उनकी मौत हो गयी थी. घटना को लेकर पुलिस के द्वारा यूडी केस दर्ज किया गया है. इधर, दोनों युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

