जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मदन रोड पर रविवार की देर रात सड़क दुघर्टना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक बेहोशी की हालत में मिला है. मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के सिमरिया विक्रमपुर गांव निवासी दांगी महतो का 30 वर्षीय पुत्र निराला महतो और बालेश्वर महतो का पुत्र दिनेश महतो था, जबकि घायल युवक सिमरिया गांव निवासी केदारनाथ है. बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक से धनमा गांव से काम कर लौट रहे थे, तभी कोई अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक युवक बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन सहित स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं मृत युवक के परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि यदि दोनों युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में होती तो दोनों युवक दूर सड़क में मिलते, जबकि घटना स्थल पर दोनों युवक एक-दूसरे पर गिरे हुए है. तीसरा युवक को कुछ भी चोट नहीं आया है. परिजनों का आरोप है कि दोनों युवकों की हत्या कर सड़क पर लाकर वाहन से कुचल दिया गया है ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके. आक्रोशित परिजनों द्वारा शव के साथ सड़क को कुछ देर के लिए जाम किया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

