झाझा. झाझा-सोनो मुख्य मार्ग एनएच 333 ए के चरघरा गांव के समीप दो ई-रिक्शा के आमने-सामने की टक्कर में एक ई-रिक्शा का चालक घायल हो गया. घटना देखकर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस और स्थानीय थाना को सूचना दिया. जिसके बाद पुलिस पहुंची और घायल को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. पुलिस ने एक ई-रिक्शा से दो लाख रुपए भी बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया तथा बरामद रुपए भी जब्त कर लिया. घायल ई- रिक्शा चालक की पहचान पुरानी बाजार गांधी चौक निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. घायल मनीष ने बताया कि दुर्गामंदिर चौक के रहने रहने वाले जुली का गेंहू का दो लाख रुपए लेकर झाझा आ रहा था. तभी सामने से ई-रिक्शा में जाकर टक्कर मार दिया. दूसरे ई-रिक्शा के चालक बबलू ने बताया कि मैं सोहजना से रक्तरोहनियां गांव जा रहा था. सामने से आ रहे ई- रिक्शा चालक अपने वाहन को घुमा रहा था उससे बचने की काफी कोशिश किया. लेकिन उसने मेरे ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दोनों ई -रिक्शा को जब्त करते हुए दोनों चालक को हिरासत में लिया गया है. एक ई- रिक्शा चालक के पास से दो लाख रुपये भी बरामद किया है. पुलिस मामलेकी छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है