गिद्धौर . पुलिस ने बीते एक अगस्त को थाना में दर्ज लूटकांड के एक मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि जीत झिंगोई निवासी रेल यात्री सुनील चौधरी से लूटकांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में अभियुक्त नालंदा जिला के नूरसराय थाने के अंतर्गत बेलसर गांव के 26 वर्षीय लल्लू पासवान, पिता उमेश पासवान व झारखंड के गिरीडीह के निमियाघाट के इसरी बाजार निवासी अनिल कुमार पिता सुरेश महतो हैं. उन्हों ने बताया कि इस मामले के उद्भेदन को ले गिद्धौर पुलिस वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी . वहीं लूटकंड में उपयोग में लाये गये ऑल्टो वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मामले में फरार चल रहे एक अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस अभियान में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अवर निरीक्षक रितेश कुमार, प्रभात राय,सर्जना कुमारी के अलावे शसस्त्र पुलिस बल के जवान अभियान में कार्य कर रहे थे. बताते चलें कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन से खैरा थाना क्षेत्र के जीत झिंगोई निवासी रेल यात्री सुनील चौधरी के साथ गिद्धौर बाजार में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल, नकदी, सोने चांदी के जेवरात सहित कई बेशकीमती समान की लूट कर ली गयी थी. जीत झिंगोई निवासी सुनील चौधरी जो तमिलनाडु में काम करते हैं. गिद्धौर रेलवे स्टेशन सड़क से घर जा रहे थे. गंगरा कर्बला मोड़ के निकट सड़क पर बारिश होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों ने ऑल्टो कार में बिठाकर घर छोड़ देने की बात कह दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल जाने वाले मार्ग पर पिस्तौल का भय दिखाते हुए सुनील चौधरी से लूट कर ली थी. इस घटना को लेकर पीड़ित जीत झिंगोई निवासी सुनील चौधरी ने मामले को लेकर गिद्धौर पुलिस को आवेदन दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

