15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर पूर्व प्राचार्य को किया गया याद, दी श्रद्धांजलि

फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, शिक्षाविद व भाजपा नेता स्व प्रदीप आनंद की सातवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

चकाई . फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, शिक्षाविद व भाजपा नेता स्व प्रदीप आनंद की सातवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. चकाई के वायरलेस मैदान स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत रामायण पाठ व भजन कीर्तन से हुई. इसके उपरांत पूर्व विधायक सावित्री देवी, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राज पलिवार सहित सभी दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. भाजपा नेता राज पलिवार ने कहा कि प्रदीप आनंद भाजपा के समर्पित नेता थे. पूर्व विधायक सावित्री देवी ने उन्हें महान शिक्षाविद बताते हुए कहा कि पीपीवाई कॉलेज की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी, भाजपा नेता रंजीत सिंह, अंगराज राय, राजीव रंजन पांडेय, शालीग्राम पांडेय, रामेश्वर यादव, प्रसादी पासवान, महेंद्र सिंह, संतु यादव, कृष्णा गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सभी ने उन्हें एक ईमानदार, जमीन से जुड़ा, समाजसेवी व शिक्षाविद बताया. इस अवसर पर संगीता मिश्रा, प्रो महेंद्र राय, सुनील बरनवाल, नकुल यादव, अमित दुबे, नूंधन शर्मा, रोहित राय, साधना सिंह, भुनेश्वर यादव, राजबिहारी शुक्ला, लीलो साह, पवन बरनवाल, दिलीप सिन्हा, परमवीर आनंद, जनार्दन यादव, नारायण राम, जेठू हेम्ब्रम, चंद्र किशोर पांडेय, जयनंदन प्रसाद, मंटू सिन्हा, राजेश पासवान, राजीव पासवान, बुलुलाल, अमर सिन्हा, सुरेश चंद्र गिरी, मनोज पोद्दार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन दिवंगत प्रदीप आनंद के पुत्र धर्मवीर आनंद द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel