10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई में प्रेक्षकों को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को जमुई जिले में प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों (ऑब्जर्वरों) को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया.

जमुई . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को जमुई जिले में प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों (ऑब्जर्वरों) को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया. यह प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग जमुई की ओर से राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सोनपे में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर प्रशिक्षकों ने प्रेक्षकों को चुनाव के दिन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्हें मॉक पोल से लेकर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदान दिवस पर मॉक पोल कराना और मतदान अभिकर्ता को प्रपत्र 17सी (रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा) देना अत्यंत आवश्यक है. यह प्रक्रिया न केवल चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करती है, बल्कि मतदान की विश्वसनीयता को भी मजबूत बनाती है. मास्टर प्रशिक्षक ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को ‘क्लोज’ कर सील किया जाता है और प्रपत्र 17सी भरकर पोलिंग एजेंट को सौंपा जाता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के दो प्रमुख गोल प्रपत्र 17सी और मॉक पोल हैं, जिनका हर मतदान केंद्र पर पालन किया जाना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रेक्षकों ने स्वयं ईवीएम का उपयोग कर देखा और सीआरसी की प्रक्रिया का अभ्यास भी किया. प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रेक्षक इससे संतुष्ट दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel