झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के अलावा प्रत्येक क्षेत्र में खसरा-रूबेला रोग के उन्मूलन को लेकर रेफरल अस्पताल सभागार में आशा कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को किया गया. प्रशिक्षण यूनिसेफ प्रखंड समन्यवक शिवानी कुमारी द्वारा दी गयी. इसे लेकर रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि खसरा-रूबैला रोग के उन्मूलन हेतु एमआर-1 व एमआर-2 टीकाकरण के आच्छादन को सुदृढ करने हेतु आगामी 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक विशेष मॉप अप अभियान संचालित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दिये गये निर्देशानुसार आशाकर्मी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. खसरा-रूबैला रोग के उन्मूलन क्षेत्र में छूटे या वंचित बच्चों को एमआर-1, एमआर-2 का टीका देने का लक्ष्य को पूरा करना है. इसमें 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों का सर्वे 13 नवंबर तक करना है. आगामी 14 नवंबर को डाटा बनाना है. क्षेत्र में निर्धारित उम्र के बच्चों को टीका देने के साथ साथ विटामिन ए की खुराक भी पिलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि खसरा-रूबैला रोग के आउटब्रेक प्रभावित क्षेत्रों, महादलित टोला, मलिन बस्तियों में खासकर ध्यान देना है. अभियान को लेकर लोगों के बीच जन जागरूकता भी चलाना है. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र के अलावा कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

