9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

आसनसोल मंडल के अंडाल अप यार्ड में बीते 18 अगस्त से 24 अगस्त तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण झाझा होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

झाझा. आसनसोल मंडल के अंडाल अप यार्ड में बीते 18 अगस्त से 24 अगस्त तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण झाझा होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जानकारी देते हुए आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि रविवार को गाडी़ संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस को खाना-अंडाल-आसनसोल-किऊल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलाई गयी. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को किउल-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलायी गयी. गाडी़ संख्या 13021 हावड़ -रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को बर्द्धमान – अंडाल – आसनसोल के बजाय खाना – रामपुरहाट – किऊल के रास्ते चलाई गई. गाडी़ संख्या 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस को बर्द्धमान – अंडाल-आसनसोल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलायी गयी. गाडी़ संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को बर्द्धमान-अंडाल-आसनसोल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलाई गई. गाडी़ संख्या13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को आसनसोल-अंडाल-बर्धमान के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलायी गयी. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को जसीडीह-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाई गयी. उन्होंने बताया कि 63510 झाझा-बर्धमान मेमू आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और आसनसोल एवं बर्धमान के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि गाडी़ संख्या 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी गयी. गाडी़ संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel