13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक दिवस पर इंटरमीडिएट टॉपर्स को मिली 15000 रुपये नकद राशि

चकाई स्थित एजुकेशन जोन में शिक्षक दिवस व संस्थान की 12वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह हुआ.

सरोन. चकाई स्थित एजुकेशन जोन में शिक्षक दिवस व संस्थान की 12वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह हुआ. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जेपी वर्मा ने इस वर्ष इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रोत्साहन के लिए बॉयज टॉपर भावेश कुमार को 15 हजार नगद राशि प्रदान की. भवेश कुमार ने बॉयज ग्रुप में सबसे अधिक 91.8% मार्क्स लाकर टॉप किया एवं जिले में टॉप 6 में स्थान बनाया. वहीं गर्ल्स ग्रुप में प्रियंका वर्मा को भी 15000 रुपये की नकद राशि दी गयी. इसके अलावा जिले में टॉप 10 में मो सोहेल ने 89 प्रतिशत मार्क्स लाकर जगह बनायी. एजुकेशन जॉन में टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्र आशीष वर्मा, शिवम शर्मा, प्रदीप लाल टुडू, अजीत वर्मा, अंकित किस्कू, अजीत हेंब्रम, मो सोहेल, पायल झा, सभी टॉपर्स को भी सर्टिफिकेट, मेडल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके मनोबल को बढ़ाया गया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों में इंग्लिश के शिक्षक सत्यम गुप्ता, केमिस्ट्री की शिक्षिका जीनल गुप्ता, बायोलॉजी के शिक्षक मोतीलाल हांसदा, हिंदी के शिक्षक एके पांडेय एवं विद्यार्थी उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel